लेखा प्रशिक्षण हेतु आवेदन 30 तक

दुर्ग, 11 सितम्बर 2025/ संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के निर्देशानुसार आगामी लेखा प्रशिक्षण सत्र (नवम्बर 2025 से फरवरी 2026) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से लिपिक वर्गीय कर्मचारियों (अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण में कौशल परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है) के लिए है, जिन्होंने कार्यालय में कम से कम 3 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर ली हो। लिपिक वर्गीय कर्मचारी से आशय ऐसे कर्मचारी से है, जिनकी पदस्थापना लिपिकीय संवर्ग के पद पर हुई है न कि किसी तकनीकी संवर्गीय पद पर। आवेदन केवल निर्धारित प्रारूप में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य संभागीय वित्त एवं लेखा प्रशिक्षण संस्थान कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे पेंशन कार्यालय को 30 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा।