नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 12 एवं 13 को

गरियाबंद 11 सितम्बर 2025/ नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय जिला राजनांदगांव, बिलासपुर एवं बलरामपुर में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की वर्गवार प्रतिक्षा सूची राज्य के विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में अपलोड कर दिया गया है। जिसमें अनुसूचित जनजाति एवं विशेष पिछड़ी जनजाति बालक व बालिका तथा अनुसूचित जाति बालक/बालिका काउंसलिंग 12 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 13 सितम्बर को अन्य पिछड़ा वर्ग बालक/बालिका एवं सामान्य वर्ग बालक/बालिका का काउंसलिंग प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू उरकुरा मार्ग वीआईपी सिटी कॉलोनी के सामाने रायपुर में आयोजित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि सर्वप्रथम नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय बलरामपुर के रिक्त सीट की पूर्ति पश्चात ही जिला राजनांदगांव एवं बिलासपुर के रिक्त सीट भरे जायेंगे। विद्यार्थियों को काउंसलिंग में अपने समस्त अभिलेखों – प्रवेश पत्र, निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र, कक्षा 8वीं में प्रथम श्रेणी का प्रमाण पत्र, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित है तो जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होने कहा है। मेरिट सूची में दर्शित अनुसार विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए निर्धारित तिथि एवं समय में अनिवार्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है। इस संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।