साहित्य का सांस्कृतिक अनुशीलन पर कुसुम को पीएचडी

महासमुंद। कुसुम साहू को उनके शोध विषय ‘संजीव बख्शी के साहित्य का सांस्कृतिक अनुशीलन’ पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। उन्होंने अपना शोध कार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय प्राचार्य अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन में पूर्ण किया है। उनकी शोध मौखिकी परीक्षा पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर के साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला में स्वयं उपन्यासकार संजीव बख्शी की उपस्थिति एवं लगभग 100 शिक्षाविदों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों के मध्य हुई। शोध मौखिकी परीक्षा के बाह्य परीक्षक प्रो.आनंदप्रकाश त्रिपाठी, सेवानिवृत्ति प्राध्यापक डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर (मप्र) थे। इस उपलब्धि पर शोध केंद्र की अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रो. करुणा दुबे, विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्गावती भारतीय, शोध संवर्धन समिति की अध्यक्ष डॉ. मालती तिवारी, साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला रविवि की अध्यक्ष प्रो. मधुलता बारा, डॉ. गिरिजाशंकर गौतम, प्रो. रमेश अनुपम, प्रो. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने हर्ष जताया।