नवनिर्वाचित सरपंचों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण
दंतेवाड़ा, 11 सितंबर 2025। दंतेवाड़ा के अंतर्गत आने वाले नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत संसाधन केंद्र, में 9 से 11 तारीख तक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवनिर्वाचित सरपंचों को उनके कर्तव्यों, अधिकारों तथा विकास योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि वे अपने क्षेत्र में प्रभावी कार्य कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त सरपंचों को पंचायती राज अधिनियम, पेसा कानून, छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत अनिवार्य, वैकल्पिक कर तथा शुल्क, आदि शासन की प्रमुख योजनाएं, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंचों ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए विभिन्न विषयों पर जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस कार्यक्रम में उप संचालक पंचायत विभाग, जिला अंकेक्षक, सहा.आंत. लेखा परी. एवं करारोपण, जिला संकाय सदस्य एवं नीति आयोग के सहयोगी पीरामल फाउंडेशन दंतेवाड़ा के कर्मचारी उपस्थित रहे।