छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

छात्रावास, पीडीएस दुकान एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर खाद्यान्न उपलब्धता का लिया जायजा
गरियाबंद 10 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। साथ ही राजिम एवं जेंजरा में पीडीएस दुकान एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर खाद्यान्न उपलब्धता का जायजा लिया। इसके अलावा गरियाबंद में आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने बालकों से चर्चा कर छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टि जताई। अध्यक्ष श्री शर्मा ने प्राथमिक शाला पाण्डुका में प्रार्थना में शामिल होकर बच्चों के साथ बैठ कर मध्यान्ह भोजन भी ग्रहण किया। साथ ही बच्चों को दिए जा रहे भोजन की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जताई।
खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैठक में छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण के भाग 2 में उल्लेखित पात्रताओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा छत्तीसगढ़, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत पूरक पोषण आहार योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम – छात्रावास को प्रदाय बी.पी.एल. दर पर खाद्यान्न की पात्रताओं के क्रियान्वयन एवं निगरानी तंत्र तथा शिकायत निवारण व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियो को खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में आयोग के सदस्य कुलदीप शर्मा एवं राजेन्द्र महिलाने, जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग नवीन भगत सहित अन्य जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक में अध्यक्ष शर्मा ने निगरानी समिति के गठन की स्थिति, सभी राशन दुकान में खाद्यान्न के सैम्पल प्रदर्शन की स्थिति, सभी राशन दुकान में खाद्य आयोग एवं काल सेन्टर नम्बर के प्रदर्शन की स्थिति सहित फोर्टीफाईड चावल वितरण की भी समीक्षा की। उन्होंने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उचित मूल्य दुकान के नियमित निरीक्षण की स्थिति एवं जिला के समस्त विकासखंडवार राशन दुकानों, राशन कार्ड एवं उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह जुलाई 2025 तक दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति की भी जानकारी ली। खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए पूरक पोषण आहार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने खाद्य आयोग काल सेन्टर नम्बर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदर्शन की स्थिति,
जिला के समस्त विकासखंडवार आंगनबाड़ी एवं हितग्राहियों की संख्या, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह जुलाई, 2025 तक दर्ज शिकायतों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के तहत मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। साथ ही आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास को प्रदाय बी. पी.एल. दर पर खाद्यान्न की पात्रताओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
खाद्यान्न उपलब्धता का किया जायजा –
खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 राजिम, आंगनबाड़ी केंद्र जेंजरा का निरीक्षण कर मीनू अनुसार खाद्यान्न प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित बच्चों से संवाद कर आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित बच्चों की जानकारी लेकर नियमानुसार रिकार्ड संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकान जय मां गायत्री स्व सहायता समूह जेंजरा का भी निरीक्षण किया तथा दुकान संचालक को नियमित रूप से दुकान खोलने के निर्देश दिए। साथ ही प्राप्त खाद्यान्न का निर्देशानुसार रखरखाव के निर्देश दिए।