शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के 318 शिक्षकों का सम्मान

जिले के विधायकों के अलावा, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, सीइओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल
अतिथियों एवं वक्ताओं ने राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में शिक्षकों के योगदान को बताया अतुलनीय
बालोद, 05 सितंबर 2025/ भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर आज 05 सितंबर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद में जिला स्तरीय शिक्षा गौरव अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ रजत जयंती के महोत्सव के अवसर पर आज आयोजित शिक्षा गौरव अलंकरण एवं सम्मान समारोह के अवसर पर अतिथियों के द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के अलावा जिला स्तर पर ज्ञानदीप पुरस्कार एवं विकासखण्ड स्तर पर ’शिक्षा दूत’ पुरस्कार के लिये चयनित षिक्षकों सहित आज जिले के कुल 318 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनिय है कि आज आयोजित समारोह में शिक्षादूत पुरस्कार के लिए 03-03 प्रत्येक विकास खंड के प्राथमिक शाला के 03-03 शिक्षकों के अलावा ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु पूरे जिले के 03 शिक्षकों सहित जिले के उत्कृष्ट 01-01 प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित शिक्षकों को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक  कंुवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  राकेश यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील कुमार चंद्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकागण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं ने आयोजन की भूरी-भूरी सराहना करते हुऐ राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में शिक्षकों के योगदान को अतुलनीय बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के विधायक  कुंवर सिंह निषाद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कार्य एवं समाज के प्रति उनके योदान के फलस्वरूप हम सभी शिक्षक को अपना सबसे बड़ा आदर्श मानते हैं। शिक्षक केवल कक्षा तक सीमित नही होता बल्कि वह एक अच्छा मार्गदर्शक एवं सलाहाकार भी होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें नैतिक एवं  सांस्कृतिक षिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके शारीरिक, मानसिक विकास के लिऐ खेल-कुद एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे जिले के बच्चे आने वाले समय में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में भी अपने जिले का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि आज उनकी सफलता में उन्हें बचपन में पढ़ाए गए शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनका व्यक्तित्व निर्माण करने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को सही राह दिखाकर उनमें  शैक्षणिक, बौद्धिक, नैतिक मूल्यों का विकास करते है। जिसके माध्यम से सभ्य समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि राश्ट्र व समाज के नव निर्माण में षिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। पूज्य गुरूओं के इस महत्व पूर्ण योगदान के लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर उन्हो ने बालोद जिले के षिक्षा व्यवस्था को उत्कृश्ट बनाने तथा जिले में शिक्षा गुणवत्त सुनिष्चित करने के लिए जिले के शिक्षकों के योगदान की भी सरहना की। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होकर जिले के दो शिक्षकों ने जिले का नाम रोशन किया है। जो कि सम्पूर्ण बालोद जिले के लिऐ गौरव की बात है उन्होंने आज राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय घोटिया के व्याख्याता  नरोत्तम सिंह यादव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौण्डीलोहारा की व्याख्याता सुश्री ऐनुका सार्वा को पुरे जिले वासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं षुभ कामनाएं दी। श्रीमती मिश्रा ने कहा की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद की छात्रा डॉली साहू ने भी स्पेस किड्स मिशन, अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रोग्राम में ग्रैंड फाइनल में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक शिक्षक अपने स्कूल का परीक्षा परिणाम और बेहतर करने में महत्पपूर्ण योगदान देने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  राकेश यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष 2025 के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र एवं समाज के निमार्ण में उनका योगदानों का उल्लेख किया।