विकासखंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा का औचक निरीक्षण

दंतेवाड़ा, 05 सितंबर 2025। कलेक्टर  कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार शिक्षा के स्तर में आवश्यक सुधार करने की दृष्टिकोण से विकासखंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा  हरीश कुमार सिन्हा के द्वारा सतत स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत विगत दिवस को प्राथमिक शाला नाकापारा गमावाड़ा,  प्राथमिक शाला बड़े कमेली, प्राथमिक शाला आयतु पारा बड़े कमेली,प्राथमिक शाला बेहनार प्राथमिक शाला आयतु पारा छोटे कमेली, माध्यमिक शाला नेरली,प्राथमिक शाला बड़ेपारा बड़े कमेली,प्राथमिक शाला नेरली का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों से परिचर्चा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिसके तहत बच्चों की गुणवत्ता  स्तर में सुधार के लिए उपाय सुझाए गए बच्चों के स्तर का आकलन किया गया शिक्षकों के दैनंदिनी डायरी का अवलोकन सूक्ष्मता से किया गया। इस के साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपने समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया है कि प्रत्येक दिवस समय पर अपनी उपस्थिति संस्था में सुनिश्चित करें। इस निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षक पी रमेश को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया ।