10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन
राजनांदगांव 06 सितम्बर 2025। भारत सरकार द्वारा संकल्प एचईडब्ल्यू अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में 2 से 12 सितम्बर 2025 तक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन हो रहा है। अभियान के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव शहरी अंतर्गत आने वाले चिखली सेक्टर के शासकीय प्रादेशिक मुद्रालय आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं का पीसीपीएनडीटी एक्ट (गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व लिंग निर्धारण) के बारे में बताया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाईन 181, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098, सखी वन स्टाप सेंटर, घरेलू हिंसा, नोनी सुरक्षा योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बाल विवाह प्रतिषेध सहित अन्य विषयों के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में सेक्टर सुपरवाइजर पार्वती साहू, जेंडर विशेषज्ञ नीलम साहू, वित्तिय साक्षरता पुकेश वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं लगभग 50 महिलाएं उपस्थित थी।