आरटीओ चालान के भुगतान के लिए वेबसाईट का ही उपयोग किये जाने की अपील

बालोद, 05 सितम्बर 2025/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में राज्य में आरटीओ ई चालान से संबंधित स्कैम सामने आ रहे हैं, जिसमें नकली ई चालान के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के बारे में छद्म तरीके से डराने वाले संदेश व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक भेजकर आम लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और जमा खाते से पैसे चुरा लेते है। जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के आम लोगों से यह अपील है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज लिंक (जैसे एपीके फाईल) पर क्लिक न करें। अपने वास्तविक चालान की जांच करने के लिए अधिकारिक विभागीय वेबसाईट ईचालान परिवहन डाॅट जीओवी डाॅट इन ीजजचेरूध्ध्मबींससंद. चंतपअंींद.हवअ.पद पर जाकर ई-चालान के पेज पर पे आॅनलाईन च्ंल व्दसपदम पर क्लिक कर चालान नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल ळम्ज् क्म्ज्।प्स् पर क्लिक कर मोबाईल ओटीपी डालकर चालान विवरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुलिस एवं परिवहन के प्रवर्तन अमले द्वारा जब भी ईचालान म-ब्ींससंद किया जाता है, पंजीकृत मोबाईल में संबंधित को टेक्स्ट मैसेज अधिकारिक वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्मबींससंद. चंतपअंींद.हवअ.पद के माध्यम से ही भेजे जाते हैं।
आम लोगों की जागरूकता के लिए यह अपील है कि यदि आपको किसी ई चालान मैसेज के साथ कोई लिंक मिलता है, तो उस पर कभी क्लिक न करें। कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाईन पैसे का भुगतान न करें, और अपने खाते से किसी भी लेने देन से सावधान रहें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में निकट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।