जयकारे के साथ हुआ गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन

महासमुंद। शहर सहित ग्रामीण अंचल में पिछले 10 दिनों तक प्रथम पूज्य श्री गणेश की भक्ति में लीन रहा। इस दौरान घरों और पंडालो में प्रतिदिन पूजन-आरती के साथ ही भजन – मंडलियां भजन-कीर्तन करती रहीं। शनिवार को हवन- पूजन के बाद गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन हुआ।
बता दें कि 27 अगस्त से शुरू हुए गणेश उत्सव के दौरान शहर सहित ग्रामीण अंचलों में सार्वजनिक स्थानों पर पंडालों व घरों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पंडालों में श्री गणेश भजनों के साथ सुंदर काण्ड और श्री हनुमान चालीसा का भी पाठ समिति व भजन मंडलियों ने कराया । जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर में हर शाम श्री गणेश के दर्शन के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या मे भक्तजन पहुँच रहे थे। शनिवार से सभी गणेश पंडालों और घरों में हवन- पूजन का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज भी जारी है। जिन्होंने शनिवार या आज सुबह हवन-पूजन कर लिया उन्होंने प्रतिमाओं का विर्सजन शुरू कर दिया है। इस दौरान ‘ गणपति बप्पा मोरिया , अगले बरस तू जल्दी आ ‘ का जयघोष होता रहा। मालूम हो कि बड़ी प्रतिमाओं का विर्सजन समिति के सदस्य तुमाडबरी में करते हैं वहीं घरों में विराजित प्रतिमाएँ आस-पास के तालाबों में विसर्जित की जाती है। विसर्जन के दौरान पुलिस बल तैनात रहता है।
बड़ी प्रतिमाओं का विर्सजन कल
शहर के गंजपारा, बाजार वार्ड, पुराना रायपुर नाका, शंकर नगर, लोहिया चौक अंबेडकर चौक, राम टॉकिज पारा में विशालकाय गणेश प्रतिमाओं के साथ साज-सज्जा ने लोगों का मन मोह लिया। जानकारी के अनुसार इन पंडालों में विराजित प्रतिमाओं का विर्सजन रविवार को होगा।