धार्मिक आयोजन हमें एकजुट होने का देता है अवसर : निखिलकांत

कनेकेरा व छपोराडीह के कार्यक्रम में शामिल हुए नपाध्यक्ष
महासमुंद। शहर सहित अंचल में गणेशोत्सव की धूम है। जगह जगह विघ्नहर्ता को आकर्षक पंडाल सजाकर विराजित की गई है। श्रद्धालुओं में गणेशोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है। अनेक स्थानों पर भक्तिमय कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
गुरुवार को शहर सहित ग्रामीण अंचल के गणेशोत्सव समितियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। उन्होंने पंडालों में विराजित भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। श्री साहू ने सिरपुर क्षेत्र के ग्राम छपोराडीह तथा कनेकेरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर वहां के आयोजन समितियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेशोत्सव को लेकर जो उत्साह दिखाई दे रहा है वह आप सब की एकजुटता का प्रतिफल है। धार्मिक आयोजन हमें एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है। गणेश जी विघ्नों को हरने वाले देवता हैं। उनकी कृपा से सारे कष्ट सहज ही टल जाते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी के बीच आकर भगवान का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। इसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा।