थल सेना शिविर के लिए 2 एनसीसी कैडेट्स का चयन

महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो कैडेट्स सीक्यूएमएस नैवेद्य कुमार एवं सार्जेंट जागृति दीवान का थल सेना शिविर दिल्ली के लिए चयन हुआ है। प्रारंभ में ये कैडेट्स बिलासपुर में लगभग दो शिविर जो लगभग 20 दिनों तक चला, जिसमें इन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी। तत्पश्चात लखौली आरंग के लिए चयनित हुए। वहां टीएससी 3, आईजीसी, डिकैट 1 एवं डिकैट 2 में बेहतर प्रदर्शन करने के पश्चात इन कैडेटों का ऑल इंडिया थल सेना शिविर नई दिल्ली के लिए चयन हुआ है। अभी कैडेट्स दिल्ली में अपने महाविद्यालय सहित महासमुंद जिÞले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर बटालियन से कमांडिंग ऑफिसर, एडम ऑफिसर, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो करुणा दुबे, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रदीप कन्हेर, डॉ. रीता पांडेय, डॉ. मालती तिवारी, डॉ. आर के अग्रवाल, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. दुर्गावती भारतीय, डॉ. ईपी चेलक, प्रो. मनीराम धीवर, प्रो. अजय कुमार राजा, प्रो. राजेश्वरी सोनी, प्रो. सरस्वती सेठ, डॉ. जगदीश सत्यम, प्रो. मनबोध चौहान मुकेश साहू, केसर कश्यप, कुंदन देवांगन सहित महाविद्यालय परिवार ने हर्ष जताया है।