प्राचार्य पर जातिगत गाली-गलौज का आरोप, जांच के आदेश

महासमुंद। जातिगत गाली-गलौज की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश जारी किया है। ग्राम सिंघनपुर, की शिक्षिका पंचकुमारी योगी ने आरोप लगाया है कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरतोरा के प्रभारी प्राचार्य द्वारिका प्रसाद चंद्राकर ने उनके साथ जातिसूचक गाली-गलौज की है। शिक्षिका योगी द्वारा 02 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र में इस संबंध में 9 बिंदुओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को जांच का जिम्मा सौंपा है। आदेश के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद लीलाधर सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्रीमती हीना ढालेन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महासमुंद जागेश्वर सिन्हा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को शिकायत का परीक्षण कर 5 दिवस के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन अभिमत सहित प्रस्तुत करने कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश की प्रतिलिपि संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर ,कलेक्टर, संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर को भी भेजी है।