बाइक की ठोकर से युवक घायल

महासमुंद। एक युवक खट्टी -परसदा मार्ग में बाइक की टक्कर से घायल हो गया। घायल युवक के पिता की रिपोर्ट पर महासमुंद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को शत्रुहन साहू ने बताया कि 08 अगस्त को उनका पुत्र टकेश्वर साहू (27 ) तमोरा से बाइक से महासमुंद परीक्षा दिलाने जाने के लिए सुबह करीब 9.40 बजे निकला था। ग्राम खट्टी -परसदा मार्ग में साहू मुर्गी फार्म के पास बाइक चालक परसट्ठी निवासी टिकेश्वर साहू ने ठोकर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। ेपुत्र के इलाज में व्यस्त होने के कारण 2 सितंबर को सिटी कोतवाली में घटना की शिकायत की । पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्ही. एक्ट, 125(ए), 281 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।