अवैध रूप से संचालित उद्योगों के खिलाफ पीएम से करेंगे शिकायत

महासमुंद। खैरझिटी में संचालित करणी कृपा पाॅवर प्लांट को बंद कराकर किसानों को राहत दिलाने के लिए संघर्षरत छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने सिरपुर धरोहर के संरक्षण के लिए प्रशासन को एक बार फिर आवेदन दिया है। मोर्चा का कहना है, प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित उद्योगों को अगर शीघ्र बंद नहीं कराया तो किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और अपनी पीड़ा बताएंगे। संगठन के सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी अशोक कश्यप ने कहा है कि प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी अतिरिक्त कमाई के लिए लगातार अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं। महासमुंद जिले में गैर औद्योगिक क्षेत्र में करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड, स्पंज आयरन प्लांट फेरो एयलाइंस और नूतन आयरन एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड अपने उद्योगों के भीतर लगातार अवैध उत्पादन कर रहे हैं, बावजूद प्रशासन इस दिशा में कार्रवाई नहीं कर रहा है। महासमुंद जिलाधीश ने करणी कृपा उद्योग के सशर्त डायवर्सन पर एक सप्ताह में कार्यवाही करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार महासमुंद को निर्देशित किया था, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं की गई। कश्यप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई को पूरे मामले की शिकायत वे पीएम से भी करेंगे।