सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीयन शुरु
कोण्डागांव, 04 सितम्बर 2025। सांसद खेल महोत्सव पंजीयन की प्रक्रिया जारी है जो 20 तारीख तक चलेगी। इच्छुक व्यक्ति वेब पोर्टल https://sansadkhelmahotsav.in/ पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के बाद खेल महोत्सव का आयोजन तीन चरणों में होगा, पहला चरण 21 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक ग्रामीण स्तर पर और दूसरा चरण 22 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक विधानसभा स्तर पर होगा। वहीं तीसरा चरण 23 से 25 दिसम्बर तक लोकसभा स्तर पर जगदलपुर में आयोजित की जायेगी। इसमें पुरुष और महिला तीन आयु वर्ग- 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक तथा 40 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।