आठ कॉम्प्लेक्स की नीलामी

कोण्डागांव, 04 सितम्बर 2025। शासन के निर्देशानुसार निकाय को अपनी आय बढ़ाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद में परिषद मद से मटन मार्केट में आठ कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जिसकी नीलामी गुरूवार को नगर पालिका में रखी गयी। नीलामी में 36 बोलीदारों ने भाग लिया और आठ दुकान की नीलामी की गई। जिसमें नगर पालिका को 50 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, पार्षद संतोष पात्र, हर्ष ढिल्लन, सुषमा, सोनमणि, ललित देवांगन, सोनसिंह तथा सीएमओ दिनेश डे एवं अधिकारी कर्मचारी सहित नगरवासी भी उपस्थित रहे।