कारखाना से मशीन व अन्य सामान की हुई चोरी
महासमुंद। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एक अगरबत्ती फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोरों ने मशीन व अन्य सामग्री पार कर दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात तोर के खिलाफ धारा 305(ए) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया हैै। जानकारी के अनुसार महावीर पार्क निवासी नितेश कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि उनकी अगरबत्ती फैक्ट्री ग्राम भलेसर रोड कमल राईस मिल के सामने स्थित है। 22 अगस्त की शाम 5 बजे फैक्ट्री में ताला लगाकर घर गया। दूसरे दिन दोपहर 3 बजे फैक्ट्री पहुंचा तो गेट का ताला टूटा हुआ था। फैक्ट्री अंदर जाकर देखा तो 5 एजाज मशीन का मोटर, एक मिक्सर मशीन का मोटर, बंबू स्टीक, कलर पैकेट, स्टेपलाइजर, अगरबत्ती सेंट, 5 बेग जोश पाउडर, एक नग कैमरा, वाईफाई एवं डीवीआर सेट गायब मिला।