रजत जयंती पर मेगा हेल्थ शिविर, आयुष्मान मेला

बलरामपुर, 02 सितम्बर 2025। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिले के सभी विकासखंडों में मेगा हेल्थ शिविर, आयुष्मान मेला, रक्तदान महोत्सव, जनजागरुकता अभियान, आयुष्मान भारत, वय वंदन कार्ड वितरण व हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम एक से 21 सितम्बर तक चलाये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह ने बताया की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, इन आयोजनों में किशोरियों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ ही आयुष्मान भारत के तहत निशुल्क उपचार प्रदान किया जायेगा।