25वीं राज्य स्तरीय चार दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज
राष्ट्रगान की बैंडधुन पर संभागवार खिलाड़ियों के दल ने अलग अलग पोशाक में अपने ध्वज के साथ किया शानदार मार्चपास्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 सितंबर 2025/ फिजिकल कॉलेज खेल मैदान पेंड्रा में 25वीं राज्य स्तरीय चार दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रगान की बैंडधुन पर प्रदेश के पांचों सभांग बस्तर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों के दल ने अलग अलग पोशाक में अपने ध्वज के साथ शानदार मार्चपास्ट किया। शुभारंभ अवसर पर आकर्षक वेशभूषा में छात्र छात्राओं ने लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीन खेल विधाए-जिमनास्टिक, ताइक्वांडो और क्रिकेट शामिल है।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में 1से 4 सितंबर तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में 675 खिलाड़ी एवं 50 कोच-मैनेजर भाग ले रहे हैं। जिमनास्टिक में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका, ताइक्वांडो में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका और क्रिकेट में 19 वर्ष के बालक शामिल हैं। जिमनास्टिक का आयोजन गुरुकुल जिमनास्टिक हॉल गौरेला में, ताइक्वांडो का आयोजन अटल सभागार जनपद स्कूल पेंड्रा में और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फिजिकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में किया जा रहा है।
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुश्री समीरा पैकरा ने कहा कि बड़ा ही सौभाग्य की बात है। फिजिकल कॉलेज मैदान में चार दिवसी राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से प्रतिभावान खिलाड़ी आये हैं। हमारे खिलाड़ी काफी देर से धूप में तप रहे हैं, इसी तपन से खरा सोना बनकर अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करेेंगे और आने वाले समय में देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेेंगे।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को ऊर्जा के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन और ध्वजोत्तोलन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ने सभी प्रतिभागियों को खेल के निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करने तथा देश एवं खेल के गौरव के लिए सच्चे खिलाड़ी भावना के साथ भाग लेने की शपथ दिलाई।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि गौरव का विषय है कि जीपीएम जिले को राज्य स्तरी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के आतिथ्य का अवसर मिला है। मां नर्मदा के आंचल में बसे जीपीएम जिला का वातावरण खेल और शिक्षा के लिए उत्कृष्ट रहा है। इसीलिए राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का लगातर अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा की खिलाड़ी यहां से अच्छी और सुनहरी याद लेकर जाएंगे। हम खिलाड़ियों के सेवा भाव में किसी तरह की कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उजज्वाल भविष्य की कामना की। जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे ने स्वागत भाषण दिया किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजनीश तिवारी ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उदघाटन समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा पैकरा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला मुकेश दुबे एवं उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी शर्मा, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्रीमती जानकी खुसरो, जनपद उपाध्यक्ष पेंड्रा निशांत तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, अखिलेश नामदेव, तापस शर्मा, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र सिरमौर, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड सहित गणमान्य नागरिक, कोचेस, मैनेजर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।