राष्ट्रीय खेल दिवस पर महाविद्यालय के 21 खिलाड़ी पुरस्कृत
महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीडा विभाग में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य करुणा दुबे ने की। महाविद्यालय के 21 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सत्र 2024 25 में पूर्वी क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया ऐसे खिलाड़ियों को विधायक ने मैडल एवं ट्रैकशूट से पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ी प्रीति, हसीना, सूरज (कबड्डी), देव कुमार, प्रवीण कुमार, चंचल सिंह (कराते), भावेश, चंद्रकांत (क्रिकेट), नीलम (तीरंदाजी), सीमा, अनामिका, पूजा, जयचंद, चंदन, सकलेन अहमद, प्रवीण साहू (हैंडबॉल), आशा वर्मा, दीपशिखा, मुरली सिंह, जुगेश नाथ (बॉल बैडमिंटन), पूनम (सॉफ्टबॉल) शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप दीवान, अमृत चोपड़ा, संदीप घोष, कमलेश ध्रुव, महेश मक्कड़, वाणी तिवारी, गुलाब ठाकुर आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी दिलीप लहरे ने दी है।
