डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब की शुरुआत, जनजातीय गांवों को मिलेगा ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ से नया दिशा

मोहला 31 अगस्त 2025/ जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए एक नई पहल की शुरुआत करते हुए, जनपद पंचायत मोहला के सभागार में गत दिवस डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का उद्घाटन किया गया। इस लैब की शुरुआत “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत की गई, जो जनजातीय गांवों में शासकीय योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई 2025 को शुरू किया गया था।
यह अभियान बहुविभागीय समन्वय और सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है, जो रेस्पॉन्सिव गवर्नेस के सिद्धांतों पर काम करेगा। “जो सेवा, समर्पण और संकल्प” के मूलमंत्र को लेकर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्र में समग्र विकास लाना है। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की जा रही है।
जिले के लिए सीईओ जिला पंचायत को जिला नोडल अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस अभियान के तहत जिले के 245 ग्रामों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक ग्राम में आदि सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएंगे, जो विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
आदि कर्मयोगी अभियान का लक्ष्य केवल योजनाओं को लागू करना नहीं, बल्कि जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा में शामिल करते हुए उनके विकास की दिशा को नया मोड़ देना है। जिलाधीश महोदया द्वारा इस अभियान के अंतर्गत 245 ग्रामों के विकास के लिए विजन 2030 के अनुरूप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई है।
प्रोसेस लैब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर ट्रेनर्स को “आदि सहयोगी” के नाम से संबोधित किया गया है, और लैब स्थल को “आदि संवाद स्थल” के रूप में मान्यता दी गई है। इस प्रशिक्षण में जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया और उन्हें इस अभियान के उद्देश्यों, प्रक्रियाओं और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यह पहल “सबका साथ-सबका विकास” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे जनजातीय क्षेत्रों में विकास की नई दिशा स्थापित होगी।