किसान करेंगे आज नेशनल हाईवे जाम, धरना देंगे आंबा कार्यकर्ता व सहायिकाएं
महासमुंद। जिले में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसान आज सांकरा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करेंगे। इधर, विभिन्न मांगों को लेकर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान में धरना- प्रदर्शन करेंगी। जबकि मुख्यालय में पहले से ही एनएचएम कर्मचारी 18 अगस्त से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लोहिया चौक में अनिश्चितकालीन धरने पर हैं, उनका प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा।
जिले में खरीफ फसल को लेकर माहभर पहले किसान डीएपी खाद की कमी से परेशान थे, अब यूरिया खाद का संकट गहरा गया हैं। इन दिनों फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता होती है और जिले में इसी समय यूरिया की किल्लत किसानों को चिंता में डाल दिया है। जिले में यूरिया की कमी के चलते किसानों को 3 से 4 गुना अधिक कीमत पर व्यापारियों से खरीदना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों 650 एम टी यूरिया की एक खेप पहुंची थी। लेकिन किसानों का कहना है कि यूरिया की कमी के आगे यह खेप नाकाफी है। तो दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत) छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर की उपस्थिति में सांकरा, सागुनढाप, भगतदेवरी, पिरदा ,आरंगी, सिरको, जगदीशपुर सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें किसानों ने बताया कि सहकारी समितियों में रासायनिक खाद न मिलने और व्यापारियों द्वारा मनमाने कीमत पर खाद बेचने, जबरदस्ती लादन देने के कारण किसान परेशान हैं। बैठक में तय हुआ कि यदि माह अंत तक पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्ध नहीं होती है तो सोमवार एक सितंबर को सांकरा नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया जाएगा।