कार ने स्कूटी को ठोका चालक घायल
महासमुंद। कार की टक्कर से कमरौद हायर सेकंडरी स्कूल का क्लर्क घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस को अयोध्या नगर निवासी कमरौद हायर सेकेंड्री स्कूल में सहायक ग्रेड 03 क्लर्क के पद पर पदस्थ बाबूलाल साहू ने बताया कि वह 27 अगस्त को घर से स्कूटी स्कूल कमरौद जा रहा था, करीब 9.45 से 10 बजे के बीच झालखम्हरिया के पास पीछे से कार ने ठोकर मार दी। जिससे उसे चोटें आई है। मामले में आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 184 मो.व्ही. एक्ट, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।