शहर के पानी टंकियों की नपाध्यक्ष के निर्देश के बाद पालिका ने शुरू कराया सफाई कार्य

महासमुंद। शहर के नयापारा आंबेडकर स्कूल के समीप स्थित पानी टंकी सहित अन्य वार्डों में स्थित सभी ओवरहेड पानी टंकियों की सफाई कार्य नपाध्यक्ष निलिखकांत साहू के निर्देश पर शुरू किया गया है। आज नयापारा आंबेडकर स्कूल स्थित पानी टंकी की सफाई की गई। इस दाैरान नपाध्यक्ष श्री साहू ने सफाई कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि एक-एक कर शहर के अन्य सभी पानी टंकियों की सफाई की जाएगी। बारिश के दिनों में जलजनित बीमारी पीलिया, डायरिया के फैलने का खतरा बना रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू ने पानी टंकियों की सफाई कराने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में आज पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कार्य शुरू किया गया। पालिका कर्मचारियों के सहयोग से रायपुर की सफाई टीम उक्त कार्य कर रहे हैं। ओवरहेड पानी टंकियों सहित संपवेल की भी सफाई कराई जा रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने बताया कि नयापारा आंबेडकर स्कूल पानी टंकी की सफाई विगत 8 वर्षों से नहीं हुई थी। लोकस्वास्थ्य को देखते हुए सफाई कराना अत्यंत आवश्यक था। टैंक में जमा गाद को सफाई मशीन के माध्यम से साफ कर रहे हैं। सफाई के बाद टंकियों में आवश्यक जीवाणु नाशक दवाएं डाली जाएगी। जिससे वह एंटीबैक्टीरियल का कार्य करेगा।
श्री साहू ने कहा कि जनहित में जलजनित बीमारी पीलिया, डायरिया जैसे संक्रामक रोग से बचाव हेतु समय-समय पर पानी टंकी की सफाई बिना विलंब के कराया जाना आवश्यक है। सफाई से संबंधित पानी टंकी क्षेत्र के वार्डों में एक समय पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती है। सफाई के बाद पानी की आपूर्ति सतत जारी रहेगा।