सफाई मित्रों से सम्मान जनक व्यवहार करें नागरिक : नपाध्यक्ष

महासमुंद। शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सफाई मित्रों का प्रमुख योगदान है। हम सभी नगर जनों का यह दायित्व है कि हम उनके काम व समर्पण का सम्मान करें। ऐसे में सफाई मित्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाना अमानवीय कृत्य है। उक्त विचार नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू ने वार्ड क्रमांक 13 में कल एक नागरिक द्वारा सफाई मित्र के साथ किए गये गाली गलौज, दुर्व्यवहार की बात सामने आने पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा है कि प्रायः देखने सुनने में आता है कि नगर पालिका के सफाई मित्र, सफाई कर्मचारी के साथ नागरिक सभ्यता से पेश नहीं आते । कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई मित्र अक्सर उपेक्षित और सामाजिक बाधाओं का सामना करते हैं। नागरिकों को उनकी सहायता करनी चाहिए तथा उनके साथ दया और सम्मान का भाव रखना चाहिए।
श्री साहू ने कहा कि कचरा संग्रहकर्ता भी इंसान हैं और उन्हें उचित सम्मान और व्यवहार का अधिकार है। सफाई मित्र शहर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनके काम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। श्री साहू ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई मित्रों को गीले और सूखे कचरे को अलग- अलग देवे तथा सैनिटरी नैपकिन या टूटे हुए कांच जैसी खतरनाक वस्तुएं कूड़ेदान में खुलेआम न फेंकें। सभ्य समाज में इस तरह अमानवीय घटनाएं स्वीकार्य नहीं है।