गुणवत्ता सहित निर्माण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देष
कार्य विलंब के चलते ठेकेदारों को दिए गए नोटिस
दंतेवाड़ा, 30 जुलाई 2025। आज कलेक्टर कुणाल दुदावत के द्वारा आज दंतेवाड़ा एवं कटेकल्याण विकासखंड के ग्राम मेडोली के बालक आवासीय पोटाकेबिन, मेटापाल बालक आश्रम और कटेकल्याण में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, परचेली के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सहित गाटम , बेगलुरू के छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने सर्वप्रथम ग्राम मेडोली के बालक आवासीय पोटाकेबिन निरीक्षण करते हुए रिनोवेशन कार्य के तहत पंखे, लाइट एवं बिजली व्यवस्था को गुणवत्ता उत्कृष्टता अनुरूप निर्मित करने के निर्देश कार्य एजेंसियों को दिए।
इस प्रकार मेटापाल बालक आश्रम का भी उन्होंने निरीक्षण किया और वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यों की धीमी गति और गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करते हुए पोटाकेबिन को सर्वसुविधायुक्त और उत्कृष्ट गुणवत्ता वाला बनाया जाए। इस साथ ही उन्होंने कटेकल्याण निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय परिसर विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उसे तय अवधि में बनाने को कहा। ग्राम गाटम में निर्माणाधीन छात्रावास का अवलोकन करते हुए उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे निर्माण प्रगति का नियमित रूप से जायजा लेते रहे।
बालक आश्रम बेंगलुरु का मुआयना करते हुए उन्होंने यहां पर आवासीय सुविधाओं की जानकारी ली और पुराने जर्जर आश्रम को ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। इस क्रम में कलेक्टर ने कटेकल्याण में 50 सीटर प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन एवं आदिवासी पो-मैट्रिक बालक छात्रावास निर्माण कार्य को भी देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नये भवन के कार्य का अवलोकन करते हुए तय समयावधि में कार्य पूर्ण ना होने के कारण संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी के निर्देश दिए। परचेली के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सहित बेंगलुरु के छात्रावास का निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां चल रहे विभिन्न रेनोवेशन कार्यों को भी समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के लिए बनाए जा रहे इस पोटाकेबिन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने की सख्त हिदायत भी दी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एसडीएम मूलचंद चौपड़ा, जनपद सीईओ दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी, एस.के. अम्बस्ट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएमजीएसवाय, पीएचई, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।