कलेक्टर ने की बच्चों से मुलाकात, पूछे सवाल

दंतेवाड़ा, 30 जुलाई 2025। आज कलेक्टर कुणाल दुदावत के द्वारा आज दंतेवाड़ा एवं कटेकल्याण विकासखंड कलेक्टर ग्राम मेडोली के बालक आवासीय पोटाकेबिन, गाटम, परचेली में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलो के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पोटाकेबिन में अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की और उनसे पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछे। और जिन बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिस पर कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम बेंगलूर एवं गाटम के पोटाकेबिन का भी अवलोकन किया और वहां पर पढ़ाई कर रहे बच्चों से अंग्रेजी के सवाल भी पूछे गए। इस क्रम में कलेक्टर द्वारा ग्राम परचेली में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल निरीक्षण करके बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को परखने के लिए स्वयं कक्षा में जाकर गणित और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रों स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य को भी देखा और नियमित रूप से संस्थाओं में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए।
बच्चों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
ग्राम परचेली में डीएव्ही स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों ने कलेक्टर से कुछ बुनियादी सुविधाओं की माँग रखी, जिनमें स्कूल और छात्रावास से जुड़ी आवश्यकताएँ शामिल थीं। कलेक्टर ने बच्चों की बातों को गंभीरता से लेते हुए आरईएस के कार्यपालन अभियंता (ईई), जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की माँगों के अनुरूप कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए।
परचेली में स्कूल परिसर के साथ-साथ बच्चों के आश्रम छात्रावास का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहाँ की पेयजल, शौचालय, स्नानगृह (बाथरूम) तथा बिजली व्यवस्था (लाइटिंग) का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, जिसे लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बुनियादी सुविधाएँ शीघ्र और सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने कटेकल्याण के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, छात्रावास तथा शैक्षणिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होने छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का जायजा भी लिया और स्वयं भोजन का निरीक्षण कर बच्चों से उनके अनुभव साझा करने को कहा। उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानी और उनकी आवश्यकताओं को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कलेक्टर अतं में बडे़लखापाल कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास का निरीक्षण करते हुए अधीक्षिका सभी प्रकार रजिस्टर का संधारण नियमित रूप करने को निर्देश दिए।
ग्राम गाटम के कन्या पोटाकेबिन में न्यौता भोज आयोजन में छात्राओ के संग भोजन किया कलेक्टर ने
इसके साथ ही ने ग्राम गाटम के कन्या पोटा केबिन में कलेक्टर, सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों ने न्योता भोज के आयोजन के तहत छात्राओ के संग दोपहर का भोजन भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एसडीएम मूलचंद चौपड़ा, जनपद सीईओ दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी, एस.के. अम्बस्ट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएमजीएसवाय, पीएचई, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।