सिरपुर में मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। सिरपुर गंधेश्वर मंदिर के पास मारपीट करने वाले अज्ञात के खिलाफ तुमगांव थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सिरपुर निवासी गोपाल ध्रुव और उसके साथी गंधेश्वर मंदिर के पास गंगा आरती के लिए टेंट लगाए थे। इस दौरान वे हाथ पैर धोने के लिए गंधेश्वर मंदिर के सामने नल में गए थे, तभी कुछ लोगों ने वहां आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे उसके सिर, बाएं कान के पीछे, बांये हाथ की कोहनी में चोटें आई है, वहीं उसके साथी चैनसिंग निषाद के सिर, रिंकू ठाकुर की पीठ व बांये हाथ में चोटें आई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।