गांव के ट्रांसफार्मर से क्वाइल व ऑयल की चोरी

महासमुंद। ग्राम मुंडपहार के ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी के मामले में बलौदा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस को छग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. बलौदा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि बलौदा वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम मुंडपहार में लगे ट्रांसफार्मर क्वाइल एवं ऑयल कुल (कीमत करीब 30 हजार रुपए) 24-25 जुलाई के दरमियानी रात अज्ञात ने चोरी कर ली है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(ई) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।