व्यक्ति से मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस को सविता कुर्रे ने बताया कि 20 जुलाई की दोपहर 1:30 से 02 बजे के बीच गांव का बहादुर सोनवानी उनके पति मेलाराम कुर्रे को बुलाने आया और घर के सामने गली में ले जाकर किसी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। बाद उसने अपनी सास और जेठानी के साथ जाकर बीच-बचाव किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।