बरसते पानी में उपाध्यक्ष ने देखी वार्डों की सफाई व्यवस्था

महासमुंद। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, वार्ड नंबर 16 पार्षद धनेंद्र विक्की चंद्राकर, भाजपा नेता राकेश श्रीवास्तव ने वार्ड 14 व 16 की नालियों का जायजा लेते भारी बारिश में सफाई कराई। सफाई प्रभारी दिलीप चंद्राकर मौके पर थे, उनसे कहा गया कि नाली की सफाई के लिए यदि स्लेब तोड़ने की जरूरत हो तो उसे हटाकर करें। सफाई में कोताही न बरती जाए। बरसात का समय है, नालियों की गंदगी से वायरस बरसाती बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। जहां जहां नालिया जाम है उसे तत्काल खुलवाएं। नाली से निकले कचरे के ढेर को भी तत्काल हटाएं। सफाई की कमी के कारण महासमुंद शहर सफाई रेटिंग में बहुत पीछे चला गया है। सही मानिटरिंग की जरूरत है। सफाई मेट की बैठक कर उन्हें निर्देशित करें कि नालियों की ठीक से सफाई होनी चाहिए तथा सफाई उपरान्त मलबा तत्काल हटाएं। उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने इसके अलावा और भी बाकी वार्डों में सफाई का बरसते पानी में निरीक्षण किया।