विद्यालय में मनाया गया नाग पंचमी पर्व

महासमुंद। वृंदावन विद्यालय में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन व संचालिका सुजाता विश्वनाथन, उपप्राचार्या इंदु मिश्रा, शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने नाग देवता की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सुजाता विश्वनाथन ने नाग पंचमी का महत्व बताते हुए पौराणिक कथा सुनाई। वरिष्ठ शिक्षिका रेखा साहू व होमेष साहू ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अमृता चंद्राकर, जागृति साहू, प्रवीण साहू, रिंकी कुर्रे, संध्या सोना, नीरू मांझी, सुषमा साहू, चंदना सोनी, हीना खान, दीपशिखा गायकवाड़, अमन वर्मा, तुषार निर्वाण आदि का सहयोग रहा।