शिशु संस्कार केंद्र के बच्चों ने किया पौधरोपण, लिया देखभाल का संकल्प

महासमुंद। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अंतर्गत शिशु संस्कार केंद्र के नन्हे विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर एक नई मिसाल पेश की। कार्यक्रम का आयोजन मिनी स्टेडियम में किया गया, जहां बच्चों ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक पौधे लगाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नैना श्रीवास्तव ने बच्चों को वृक्षों के महत्व और उनके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमें प्राणवायु (ऑक्सीजन) देते हैं, बल्कि यह धरती की सुंदरता, हरियाली, वर्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक पेड़ माँ के प्रति हमारा आभार और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। कार्यक्रम में शिक्षिकाएं किरण निषाद, नेहा गिरी गोस्वामी, रीना राठौड़, रीना बजाज एवं उमा समद्दर का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होंने बच्चों को वृक्षारोपण की विधि, मिट्टी की देखभाल और नियमित पानी देने के महत्व को समझाया। बच्चों ने जोश और उल्लास के साथ पौधरोपण के दौरान पर्यावरण सुरक्षा के अनेक नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने मिलकर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का वचन भी दिया। विद्यालय परिवार द्वारा यह छोटा प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है।