बेटे ने माता-पिता से मारपीट

महासमुंद। तुमगांव पुलिस ने माता -पिता से मारपीट करने के मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। गढ़सिवनी के घनश्याम ने पुलिस को बताया कि उसके तीनों पुत्रों की शादी हो गई है और अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। 22 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे उसका बड़ा पुत्र ईश्वर साहू पत्नी के साथ मारपीट गाली-गलौज कर रहा था। जिसे उसने मना किया। इसी बीच मंझले पुत्र महेंद्र साहू ने उनसे और उनकी पत्नी गिरजा बाई साहू के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।