भंडारे में सब्जी कम देने पर पीटा
महासमुंद। सामाजिक भंडारा में ज्यादा सब्जी देने से मना करने पर एक व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। सांकरा पुलिस को कंचनपुर निवासी कामदेव सिदार (59) ने बताया कि 23 जुलाई को गांव में सामाजिक भंडारा था जिसमें वह सभी को बराबर सब्जी बांट रहा था। इसी दौरान बोधराम चौहान ने और सब्जी मांगी, जिसे उसने मना किया। इस पर बोधराम चौहान, शुभराम चौहान, मुकेश चौहान तीनों मिलकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।