पिकअप की टक्कर से पिता-पुत्र हुआ घायल

महासमुंद। बागबाहरा से चंडी मंदिर जाने वाली सड़क के पास पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। बागबाहरा पुलिस ने बताया कि वार्ड एक भानपुर निवासी लोकेश साहू 9 जुलाई की रात अपने पुत्र नरेंद्र साहू को लेने बाइक क्र सीजी 06 एचसी 0219 से रेलवे स्टेशन गया था। रात करीब 9.55 बजे ट्रेन आने के बाद अपने पुत्र के साथ वापस घर भानपुर जा रहा था, चंडी मंदिर मोड़ नेशनल हाईवे 353 मार्ग के पास पीछे से आ रही पिकअप वाहन क्र सीजी 04 एचक्यू 7533 के चालक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया। घटना में पिता-पुत्र को चोटें आई है। मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।