कृषकों का पंजीयन एग्री स्टेक रजिस्ट्रेशन पोर्टल से होगा
किसान अपना पंजीयन पोर्टल में कराये सुनिश्चित
गरियाबंद 02 जुलाई 2025/ आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए कृषकों का पंजीयन अब भारत सरकार के एग्री स्टेक रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होगा। खाद्य अधिकारी अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु धान के विक्रय के लिए कृषकों का पंजीयन भारत सरकार के किसान पोर्टल एग्री स्टेक रजिस्ट्रेशन पोर्टल से होगा। पूर्व व्यवस्था अनुसार डाटा कैरी फावर्ड करने के बजाय इसे नए सिरे से पंजीकरण की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। गरियाबंद जिले के कृषकों से अपील है कि वे अपने क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्र, सहकारी समिति, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर पंजीयन प्रक्रिया समयावधि में पूर्ण करा लेवें। गरियाबंद जिले में एग्रीस्टेक पोर्टल पर 90 हजार 628 कृषकों का पंजीयन हो चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले 79 हजार 439 कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराया गया है तथा 25 हजार 6 कृषकों द्वारा एग्री स्टेक पोर्टल गे पंजीयन नहीं कराया है। गरियाबंद जिले के कृषकों से अपील है कि ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर के साथ यथाशीघ्र अपने क्षेत्र के सहकारी समिति, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अपना पंजीयन आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के धान विक्री हेतु कर लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि धान विक्रय करने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।