ट्रक से 75 लाख का 5 क्विंटल गांजा बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

ओडिशा से गांजा उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे
महासमुंद। कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका में घेराबंदी कर एक ट्रक से 500 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट 20(ख) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोमाखान प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर को मंगलवार को पट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक से गांजा लेकर ओडिशा से महासमुंद की ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोमाखान पुलिस टीम ने टेमरी नाका पर ओडिशा से जिले में प्रवेश हो रहे ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीआर 9833 को रोका। ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम-पता ग्राम संबलपुर, थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश निवासी विजय कुमार राजपूत (40) बताया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 20 प्लास्टिक बोरियों में गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ओडिशा रायगढ़ा से पहले जेकेपुर भीष्मकटक रेल्वे स्टेशन से 30 किलोमीटर अंदर जंगल से झांसी उत्तर प्रदेश निवासी अंकित राय ने किसी व्यक्ति से गांजा बोरियों में आईसर ट्रक की डाला में भरकर मुझे भीष्मकटक रेल्वे स्टेशन के पास रोड में दिया व अंकित राय ट्रेन से वापस नागपुर चला गया । गांजा का पैसा अंकित राय ने दिया है।