जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
गरियाबंद 01 जुलाई 2025/ कलेक्टर बी.एस. उइके ने जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 42 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम अतरमरा के सुखनंदन साहू ने क्रेडा विभाग से सौर ऊर्जा मांग हेतु, ग्राम कुम्हडईकला के ओंकार पात्र ने नौकरी प्रदाय करने, ग्राम सिर्रीकला के दुकालू ने जंगल भूमि की बेदखली रोक व पट्टा दिलाने, गरियाबंद के आम आदमी पार्टी ने गरियाबंद से छुरा मार्ग का सुधार करने एवं शहर में सड़कों पर आवारा जानवरों के विचरण से होने वाली दुर्घटना एवं उसके समाधान करने, ग्राम गोंदलाबाहरा के ग्रामीणों ने काबिज भूमि बड़े झाड़ जंगल की हक दिलाने, ग्राम सेंदर का ईष्वरी राम साहू ने मुआवजा राषि दिलाने, ग्राम रुवाड़ के समस्त ग्रामवासियों ने पीएम आवास निर्माण में अनियमितता होने की झूठी षिकायत के संबंध में, विषेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज के अध्यक्ष ने मा.शा. ग्राम कोड़ोहरदी में बोर खनन स्वीकृत करने एवं हेंडपंप को सुधार करने, देवरी के पंचुराम ने पषु षेड निर्माण करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर कलेक्टर उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।