30 सितम्बर तक संतृप्ति अभियान का होगा आयोजन

गरियाबंद 01 जुलाई 2025/ अग्रणी बैंक गरियाबंद के तत्वाधान में जिलेवासियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभान्वित करने 30 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हितग्राहियों को शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें लाभान्विेत भी किया जा रहा है। यह अभियान 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा। इसी तारतम्य में बैंक ऑफ बड़ौदा गरियाबंद शाखा द्वारा आज वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर गरियाबदं के ग्राम पंचायत कोसमी में आयोजन किया गया। जिसमें शिविर में उपस्थित ग्रामीणजन वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत बैंकिंग सुविधा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन खाता, डिजिटल धोखाधड़ी एवम बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। शिविर स्थल में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन खाता पात्र हितग्रहियों पंजीयन एवं केवाईसी किया गया। उक्त कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक  मो. मोफिज, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा गरियाबंद  संजय बरला, सुश्री रश्मि गुप्ता कार्यपालन अधिकारी अंत्योदय स्वरोजगार, राकेश ठाकुर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, दयानंद सोम सहायक अधिकारी जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत सरपंच फ़िरत राम ध्रुव, उपसरपंच कुलदीप कौशिक, सचिव जीवन सोम, एफएलसी प्रेमलाल साहू एवं पंच, ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि गरियाबंद जिले में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान शिविर सभी ग्राम पंचायत स्तर में बैंक शाखा द्वारा 01 जुलाई से शुरू हुआ है। जो कि 30 सितम्बर 2025 तक शिविर आयोजन किया जाएगा।