डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार, कृषकों से 31 तक आवेदन

गरियाबंद 01 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को प्रोत्साहित करने एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष डॉ. खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष 2025 का पुरस्कार वितरण राज्य स्थापना दिवस, 01 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में किया जाएगा। इस संबंध में जिले के कृषकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक कृषक जो खेती में नवाचार, जैविक कृषि, उत्पादन में वृद्धि, कृषि यांत्रिकीकरण, या जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं, वे इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते है। जिले के समस्त पात्र कृषकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत करें। आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक अर्हताएॅ एवं अन्य जानकारी संबंधित कृषि कार्यालयों या जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रखर कृषक नेता डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर दिया जाता है, जिनके योगदान को याद करते हुए यह सम्मान उन कृषकों को दिया जाता है जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है। किसानों से अपील किया है कि निर्धारित प्रपत्र में कृषि गतिविधियों, कृषि यंत्रों का फोटोग्राफ्स सहित आवेदन समय-सीमा में संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।