युवकों ने किया दाल व्यापारी पर हमला
महासमुंद। पिथौरा-बया मार्ग स्थित चंद्रपाल डड़सेना कॉलेज के पास रविवार सुबह दाल बेचने जा रहे डिपोपारा लहरौद निवासी मनहरण प्रजापति पर तीन अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मनहरण प्रजापति वहां से मोपेड से गुजर रहे थे। कॉलेज के पास मैदान की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक आए और आवाज देकर उन्हें रुकवाया। परिचित समझकर जैसे ही वे रुके, तभी तीनों ने तुम्हें बाइक चलाना नहीं आता कहकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान एक युवक ने कड़े से उनके सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद पिथौरा थाने पहुंचकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।