पुलिस ने चार जुआरियों पर की कार्रवाई
महासमुंद। तुमगांव पुलिस ने ग्राम भोरिंग में जुआ खेल रहे चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोरिंग में जुआ खेल रहे वार्ड नंबर 15 भोरिंग निवासी मोहन लाल धीवर (50 ), वार्ड नंबर 14 निवासी तीजराम बंजारे (38), वार्ड नंबर 11 भोरिंग निवासी अमरूद मेहर (35 ) , वार्ड नंबर 01 भोरिंग निवासी शैलेष नेहरू (45) को पकड़ा। जुआरियों के पास से 2340 रुपए बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।