जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी

महासमुंद। बेमचा स्थित जिला जेल का अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी ने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया, कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद बोरकर, एस.डी.ओ.पी. अजयशंकर त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अफरीन बानो, सहायक जेल अधीक्षक मुकेश प्रसाद कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कमेटी ने समस्त बैरकों में जाकर बंदियों की समस्या संबंधी जानकारी ली, जिसमें विधिक, खान-पान, स्वास्थ्य संबंधी, जेल सुरक्षा आदि शामिल है। कमेटी ने जेल की संपूर्ण व्यवस्था को ठीक पाया।
कमेटी ने प्रमुख रूप से बंदियों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था, परिरूद्ध बंदियों के पेशी वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से कराए जाने के लिए प्राथमिकता, जेल विस्तारीकरण के लिए वर्तमान जेल के पीछे जेल विभाग को आवंटित जमीन का सीमांकन, आधुनिक वीडियों कांन्फ्रेसिंग रूम, आधुनिक मुलाकात कक्ष, सरायपाली में 300 की क्षमता के उपजेल निर्माण के संबंध में भूमि हस्तांतरण व जेल निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा हुई।