खाद एवं औषधि प्रशासन शिविर का सफल आयोजन

60 से अधिक व्यापारियों ने बनवाया फूड लाइसेंस
महासमुंद। जिले के सरायपाली में अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें किराना दुकानदारों, ढाबा संचालकों और ठेला व्यवसायियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य खाद्य व्यवसायियों को फूड लाइसेंस के प्रति जागरूक करना और उन्हें त्वरित लाइसेंस सुविधा प्रदान करना था।
शिविर में विभागीय अधिकारियों ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर तत्काल आवेदन प्रक्रिया पूरी की, जिससे व्यापारियों को काफी राहत मिली। दोपहर 4 बजे तक 60 से अधिक हितग्राहियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन हो चुका था, और लोग लगातार शिविर में पहुंच रहे थे। विशेष रूप से ठेला व्यवसायियों के लिए निशुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। स्थानीय व्यापारी संघ और ठेला संघ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में खाद्य अधिकारी शंख नाथ भोई, नमूना सहायक कौशल साहू, व्यापारी प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल, लोक सेवा ऑपरेटर शमतीन अली, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज अग्रवाल और आधार गाइड किशोर सतपथी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भोई ने बताया कि यह शासन की रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है, और भविष्य में भी आवश्यकता अनुसार ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रशासन का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, व्यापारी प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल और ठेला संघ अध्यक्ष शैलेंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए खाद्य विभाग और शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। यह शिविर न केवल व्यापारियों के लिए सुविधाजनक रहा, बल्कि क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।