संतृप्ति शिविर में शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण
बालोद, 30 जून 2025। धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर जनजातीय परिवार के लोगों एवं हितग्राहियों के लिए अनेक दृष्टि से अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। अलग-अलग तिथियों में जिले मंे लगातार आयोजित हो रहे शिविरों में निरंतर ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को विभिन्न सौगात मिल रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सहगांव में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में सहगांव सहित आसपास के ग्राम जाटादाह, झरनटोला, मरकामटोला, भालूकोन्हा, गैंजी, सेम्हरकोन्हा, माईपारा, खड़बत्तर, झींकाटोला, पीपरखार ख, किल्लेकोड़ा, खोलझर, पिंगाल, भिमदो, लमती एवं तुमड़ीकसा के हितग्राही एवं ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का सौगात मिला। सहगांव शिविर में शासन के विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होकर ग्रामीण एवं हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। केन्द्र सरकार के मंशानुरूप आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर के दौरान उनके बहुप्रतीक्षित मांगों एवं समस्याओं के निराकरण होने पर आदिवासी समाज के हितग्राहियों एवं ग्रामीणों ने लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन को अपने लिए अत्यंत उपयोगी एवं लाभप्रद बताया है। ग्राम सहगांव में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में आज हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, मुद्रा लोन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड आदि विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में आज ग्राम सहगावं निवासी श्रीमती जोहतरीन बाई ने आयुष्मान कार्ड बनने तथा शंभुराम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाई प्राप्त होने पर शिविर आयोजन की भूरी-भूरी सराहना करते हुए लाभ संतृप्ति शिविर को अपने जैसे गरीब परिवार के अनेक जरूरतमंद लोगांे के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इसी तरह शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभ मिलने से अन्य ग्रामीणों एवं हितग्राहियों ने शिविर आयोजन की सराहना की। उल्लेखनीय है कि आज शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंटकर उनके गोदभराई रस्म को पूरा किया गया। ग्राम सहगाव में आज आयोजित शिविर में रिमझिम बारिश के फौव्वारों के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर शिविर में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सहगांव में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 14 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 25 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 04 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, 03 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, 01 हितग्राही को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, वनाधिकार पत्राधारी 02 हितग्राहियों को मछली पालन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा शिविर में आज 21 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में चिकित्सकों के द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।