गाली- गलौज करने से मना करने पर पीटा

महासमुंद। मौहारीभांठा के पानी टंकी के पास कुछ लोगों ने दो युवकों के साथ मारपीट कर दी। मौहारीभाठा वार्ड नंबर 28 निवासी हितेश दुबे ने पुलिस को बताया कि 27 जून को वह गिरधर चंद्राकर व रोशन चंद्राकर के साथ पानी टंकी चौक के पास बैठा था। रात करीब 11 बजे कोमल पटेल के जन्मदिन मनाते हुए राकेश साहू, शकील अली तीनों गाली -गलौज करते हुए आए। मना करने पर राकेश साहू ने डंडे से सिर, हाथ, पैर में मारकर चोट पहुंचाई। वहीं गिरधर चंद्राकर के साथ भी तीनों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ितों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।