कुत्ते को लेकर मारपीट
जान से मारने की धमकी
महासमुंद। ग्राम रसोड़ा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट हो गई। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। महेश मुन्ना ने पुलिस को बताया कि 27 जून की शाम 6 बजे वह अपने घर के सामने गली में खड़ा था। उसी समय गांव का वरूण भोई अपने साथ पालतू कुत्ते को गली में घुमा रहा था। अचानक वह कुत्ता उसके उपर चढ़ गया, उसने वरूण भोई से कहा कि कुत्ता, जानवर से मजाक नहीं करना है। इस पर आरोपी वरूण भोई गुस्से व आवेश में आकर गाली -गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।