उद्यम सहायता मंच पर अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों का पंजीकरण 1.50 करोड़ के पार

नई दिल्ली । उद्यम असिस्ट सर्टिफिकेट जारी कर अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों (आईएमई) के पंजीकरण की सुविधा के लिए 11 जनवरी 2023 को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया था। सिडबी इस परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है। जिन आईएमई के पास जीएसटी नंबर नहीं है उन्हें उद्यम असिस्ट प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करने की अनुमति है। पिछले 14 महीनों के अंदर उद्यम सहायता मंच पर आईएमई का कुल पंजीकरण 1.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है।
भारत सरकार ने 20 मार्च, 2023 की राजपत्र अधिसूचना एसओ 1296 (ई) के माध्यम से निर्दिष्ट किया है कि आईएमई को यूएपी पर जारी प्रमाणपत्र को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) का लाभ उठाने के उद्देश्य से उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र के बराबर माना जाएगा। तदनुसार, आरबीआई ने अपने परिपत्र दिनांक 09.05.2023 के माध्यम से भी यह वर्गीकृत किया है कि उद्यम सहायता प्रमाणपत्र वाले आईएमई को पीएसएल वर्गीकरण के प्रयोजनों के लिए एमएसएमई के तहत सूक्ष्म उद्यमों के रूप में माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *